देवल संवाददाता, अतरौलिया/आजमगढ़। क्षेत्र के कटोही ग्राम सभा अंतर्गत खदेरू पट्टी गांव निवासी आईटीबीपी के वीर जवान कैप्टन अमर प्रताप सिंह (राहुल सिंह) का लद्दाख के गलवान घाटी में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले इस वीर सपूत को रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद के पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक और गर्व का माहौल व्याप्त हो गया।
शनिवार की रात करीब 10 बजे जैसे ही शहीद अमर प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खदेरू पट्टी पहुंचा, हजारों की संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और आसपास के क्षेत्रों के लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। भारत माता की जय और अमर प्रताप सिंह अमर रहें के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। हर आंख नम थी और माहौल भावुक हो गया।
शहीद की माता चंपा देवी, पत्नी कविता सिंह, पिता राणा सिंह, पुत्र समर सिंह (13 वर्ष) और कार्तिकेय (9 वर्ष) सहित पूरा परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ था। भाई हरिओम सिंह समेत परिजन अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे। पूरे गांव ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
रविवार की सुबह शहीद की शव यात्रा अंबेडकर नगर स्थित श्मशान घाट के लिए निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। जिस मार्ग से शव यात्रा गुजरी, वहां लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होकर नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम सलामी देते नजर आए। वातावरण पूरी तरह देशभक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत था।
आईटीबीपी की 18वीं बटालियन के कमांडेंट संतोष गहलोत के नेतृत्व में शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर आईटीबीपी के इंस्पेक्टर दीपू सिंह, सेनानायक संजय कुमार, उपजिलाधिकारी अभयराज पांडेय, क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार दुबे एवं एसआई पवन सिंह सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताया गया कि अमर प्रताप सिंह वर्ष 2007 में आईटीबीपी की 16वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वे गलवान घाटी में इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात थे। दो जनवरी को छुट्टी बिताने के बाद वे पुनः ड्यूटी पर लौटे थे। जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय लोगों ने शहीद के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च कर्तव्य निभाया। उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों को देशसेवा और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती