देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने वाले सक्रिय गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी संख्या में चोरी के मोबाइल फोन, नकदी और अवैध असलहा बरामद किया है।
थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ में बीते 29 दिसंबर को ग्राम मुहब्बतपुर निवासी अमर सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 दिसंबर की शाम महलिया के पास दो बाइक सवार युवकों ने उनका मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन लिया। इस मामले में थाना मुबारकपुर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
विवेचना के क्रम में गुरुवार को उप निरीक्षक प्रमोद यादव, उप निरीक्षक आशुतोष मौर्य व धर्मराज यादव पुलिस टीम के साथ बनकट बाजार में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि बिजरवा अंडरपास के नीचे चार युवक चोरी के मोबाइल फोन खरीदने-बेचने की बात कर रहे हैं और उनके पास अवैध तमंचा व कारतूस भी मौजूद है।
सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बिजरवा अंडरपास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहन कुमार उर्फ मनोज पुत्र बहादुर निवासी ग्राम नूरुद्दीनपुर हिन्दु पट्टी, थाना जीयनपुर, सूरज यादव पुत्र विजय कुमार यादव निवासी छत्तरपुर, थाना जीयनपुर, प्रियांशु मौर्य पुत्र प्रेमचंद्र निवासी हीरापट्टी, थाना कोतवाली और राज राजभर पुत्र पतिराम राजभर निवासी ग्राम सियरहा, थाना बिलरियागंज शामिल है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से दर्जनो मोबाइल फोन,नगदी, तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद किया।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मोहन कुमार की अंजान शहीद में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। अन्य आरोपी रास्तों पर चलते राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लेते थे और मोहन कुमार को दे देते थे। मोहन इन मोबाइलों को 1500 से 2000 रुपये में बेच देता था, जबकि जो मोबाइल नहीं बिकते थे, उनके पार्ट्स निकालकर रिपेयरिंग के काम में इस्तेमाल कर लेता था।