आमिर, देवल ब्यूरो ,सिकरारा (जौनपुर) पूर्व सांसद धनंजय सिंह की माता समाज सेविका लालती देवी की 23वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव बंसफ़ा में गुरुवार श्रद्धांजलि देने के लिए माननीयों सहित लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे दिन विभिन्न पार्टियों के राजनैतिक दलों के माननीयों के साथ साथ, समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहा। लोगो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दिन में नौ बजे ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ साथ उनकी पत्नी श्रीकला सिंह, पिता राजदेव सिंह व स्वजन लालती देवी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। उसके बाद लोगो का आना जाना देर शाम लगा रहा। बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खा, सैयद राजा के विधायक सुशील सिंह, विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह विनीत व बृजेश सिंह प्रिंसू, अजगरा विधायक त्रिभुवन राम, पूर्व विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर, पूर्व मंत्री व चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, हरेंद्र प्रसाद सिंह,
रामगंज प्रतापगढ़ के चेयरमैन राकेश सिंह, चेयरमैन फिरोज खान, पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन, वरिष्ठ भाजपा नेता जगत नारायण दूबे, टीडी कालेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख सिकरारा संजय सिंह, प्रमुख बक्शा मनोज यादव, रामपुर प्रमुख अरविंद सिंह मख़डु, प्रमुख मांडवी सिंह, पूर्व प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह, पूर्व प्रमुख अजय प्रकाश सिंह केडी, शंकर यादव, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष तिवारी, प्रदीप सिंह गप्पू, शिक्षक नेता रमेश सिंह, राकेश सिंह, अमित सिंह, सुधाकर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक विनोद कन्नौजिया, डा. अभय सिंह, रवींद्र सिंह ज्योति सहित भारी संख्या में जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। अतिथियों का आभार ब्यक्त करते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि मां के बताए रास्ते पर चलकर जरूरत मंद लोगो की आजीवन सेवा करता रहूंगा। इससे पहले बुधवार की सुबह श्रीरामचरितमानस पाठ का आरंभ हुआ। समापन के पश्चात हवन पूजन के बाद आयोजित विशाल भंडारे में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। भजन गायक राहुल पाठक की टीम द्वारा देर शाम तक भजन चलता रहा। पूर्व सांसद के बड़े भाई जितेंद्र सिंह दादा, अभ्युदय सिंह व ओम प्रकाश सिंह ने आभार ज्ञापित किया।