देवल संवाददाता, आजमगढ़ ।जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित पशु का मांस बेचने वाले और 25 हजार रुपये का फरार इनामी अपराधी रईस को गिरफ्तार कर एक तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किया। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सगडी के कुशल मार्गदर्शन में की गई।
आठ नवंबर को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति प्रतिबंधित पशु का बच्चा वध करने के लिए खालिसपुर की खजूर वाली बाग की तरफ जा रहे हैं। उनके पास अवैध असलहा और अन्य सामान भी था। इस सूचना पर पुलिस ने अभियान चलाते हुए अभियुक्त आदिल पुत्र इश्तियाक, निवासी कुरैशनगर, कस्बा जीयनपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से प्रतिबंधित पशु का बच्चा, तमंचा कारतूस, व पशु वध का सामान बरामद हुआ।
जबकि दूसरा अभियुक्त रईस पुत्र रियाजुद्दीन, निवासी खालिसपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, मौके से फरार हो गया था। फरार अभियुक्त के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बुधवार को पुलिस ने रात्रि गस्त और तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान खालिसपुर नहर रोड से फरार अभियुक्त रईस को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया।