देवल, ब्यूरो चीफ,दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत बघांडू स्थित लल्लन प्रसाद इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को गरीबों में कंबल वितरित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक जुबेर आलम के नेतृत्व में मौजूद ग्रामीणों ने दुद्धी विधायक स्व. विजय सिंह गोंड की मौत पर दुःख व्यक्त किया। बाद ग्रामीणों ने विधायक स्व. गोड को श्रद्धासुमन अर्पित किया। संयोजक ने करीब छह सौ ग्रामीणों को कंबल वितरित किया। मौके पर ग्राम प्रधान बघांडू अब्दुल्ला अंसारी, हरिहर यादव, राजू शर्मा, राकेश अग्रहरी, सलीम भाई, जाकिर अंसारी, अमृतलाल आदि मौजूद रहे। इसी तरह दुद्धी के ही ग्राम पंचायत टेढ़ा में 50 निर्धन गरीब परिवार को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने गरीबों में कंबल वितरित किया। मौके पर देवंती देवी, फूलबसिया, जवाहिर पनिका, गणेश चेरो, बसंती, कल्लू चेरो, मिश्रीलाल, शिवसागर यादव आदि मौजूद रहे।
