देवल, ब्यूरो चीफ,करमा, सोनभद्र। स्थानीय पुलिस थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित दो घरों को सोमवार की देर रात हौसलाबुलंद चोरों ने निशाना बनाते हुए एक मशीन सहित जनरेटर पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर पीड़ित परिवार सहित क्षेत्रीय लोगों में स्थानीय पुलिस के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिली। लोगों ने पुलिस गस्त पर भी उंगली उठाया है।
जानकारी अनुसार स्थानीय थाना के पास करमा बाजार में सोमवार की रात शिवशंकर तिवारी के घर में रखा पंपिंग सेट मशीन और दशरथ तिवारी के दरवाजे पर रखा जनरेटर को हौसलाबुलंद चोर उठा ले गए। इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। लोगों का कहना रहा कि स्थानीय पुलिस रात्रि गस्त के नाम पर सिर्फ कोरमपूर्ति कर रही है। कभी भी पुलिस वाहन रात्रि में सड़क पर दिखाई नहीं देते हैं। स्थानीय पुलिस कर्मियों की लापरवाही की वजह से ही क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। कहा कि जब पुलिस थाना के समीप स्थित मकानों का यह हाल है तो ग्रामीण इलाकों का क्या हाल होगा, यह बखूबी समझा जा सकता है। बता दें पिछले सोमवार को कसया
खुर्द एवं बसदेवा में अज्ञात चोरों ने विनोद कुमार का स्टाटर, आटो कट, रींच, पिलास उठा ले गए थे। इसी तरह लक्ष्मण दूबे का समरसेबल, स्टार्टर, आटो कट चोरी चला गया था। पीड़ित किसानों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगायी है, लेकिन आज तक स्थानीय पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इन घटनाओं के पूर्व भी कई चोरी के मामले प्रकाश में आ चुके है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है। उधर मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी से संबंधित एक लिखित तहरीर प्राप्त हुई है। शीघ्र ही चोरी गए सामानों को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
