देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। बहु प्रतीक्षित सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव वर्ष 2026-2027 के लिए मंगलवार को अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 6 प्रत्याशियों समेत 34 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर मुकाबला होने का प्रबल आसार है। शेष पदों पर अकेला पर्चा दाखिल किए जाने की वजह से लगभग निर्विरोध निर्वाचन होना तय माना जा रहा है। हालांकि बुधवार को पर्चा वापसी के बाद ही किन पदों पर मुकाबला होगा पता चलेगा। प्रत्याशी समर्थकों के साथ कचहरी परिसर में वकील मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, उमेश कुमार मिश्रा एडवोकेट रमेश प्रसाद चौबे एडवोकेट, लालता प्रसाद पाण्डेय एडवोकेट, शेषनारायण दीक्षित एडवोकेट एवं हेमनाथ द्विवेदी एडवोकेट ने अपना पर्चा दाखिल किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी अजय कुमार द्विवेदी एडवोकेट एवं गोविंद प्रसाद मिश्र एडवोकेट, महामंत्री के लिए अरुण कुमार सिंघल एडवोकेट, प्रभात कुमार मिश्रा एडवोकेट, योगेश कुमार द्विवेदी एडवोकेट एवं सुरेश कुमार पाठक एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के दो पद के लिए आशुतोष कुमार दूबे एवं गीता गौर तथा उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे के दो
पद के लिए आशीष शुक्ला एवं मोहित कुमार मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट, बंशीधर पाण्डेय एडवोकेट एवं सुधी नारायण देव पाण्डेय एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए संतोष कुमार सिंह पटेल एडवोकेट, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद के लिए शैलेंद्र कुमार केसरवानी एडवोकेट, संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए विवेक कुमार पांडेय एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसी प्रकार से सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से ऊपर के छह पदों के लिए क्रमशः अरुण कुमार पाण्डेय एडवोकेट, ओम कुमार चतुर्वेदी एडवोकेट, परवेज अख्तर खान एडवोकेट, यशवंत कुमार सिंह एडवोकेट, रमाशंकर चौधरी एडवोकेट एवं सर्वेश कुमार मिश्रा एडवोकेट तथा सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष के नीचे छह पदों के लिए क्रमशः अरविंद कुमार पाण्डेय एडवोकेट, आशुतोष कुमार पाठक एडवोकेट, कमलेश कुमार पाण्डेय एडवोकेट, कमलेश सिंह पटेल एडवोकेट, दिनेश धर दूबे एडवोकेट व शेफाली गुप्ता एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
