देवल, ब्यूरो चीफ,चतरा। चतरा ब्लाक के सेहुआं नई बाजार में आगामी 9 से 15 जनवरी तक होने वाले श्री अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा महायज्ञ के लिए मंगलवार को ध्वज पूजन किया गया। यज्ञ संचालन आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे 151 मंगल कलश यात्रा पंचांग पूजन के साथ निकाली जाएगी। बाद यज्ञ का शुभारंभ होगा। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शिव रुद्राभिषेक अलग-अलग पदार्थोसे एकादश वैदिक विद्वान के द्वारा किया जाएगा। मध्यान 3 से 6 बजे तक संगीतमय श्री रामकथा में जौनपुर से पधारे पंडित प्रकाश चंद्र पांडेय विद्यार्थी एवं देवरिया उत्तर प्रदेश से पधारे पंडित अखिलेश मणी शांडिल्य के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। ध्वज पूजन के कार्यक्रम में समाजसेवी अविनाश शुक्ला, पिंटू पांडेय, रत्नेश पांडेय, विमलेश पांडेय, रुद्र प्रताप पाठक, रामचंद्र पांडेय, पंडित धीरज शास्त्री, दीपेंद्र विद्यार्थी, राजकुमार पांडेय, विनय चतुर्वेदी, विनोद पांडेय, बहादुर पांडेय आदि मौजूद रहे।
