देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय छपका राबर्ट्सगंज में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 में मतदाताओं के पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत आज मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। 6 जनवरी से 06 फरवरी तक युवा मतदाता जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वह फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकता है। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा फार्म-6 भरकर जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि कोई भी युवा मतदाता, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे, इसलिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से नाम किसी कारणवश कट गया है और युवा नागरिक है, वह अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वह फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समस्त बीएलओ द्वारा 11 जनवरी को अपने बूथ
पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावलियों को पढ़कर सुनाया जाएगा, जिससे लोग अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। एडीएम वागीश कुमार शुक्ला ने कहा कि विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के अन्तर्गत युवा मतदाता, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ को देना होगा।
