कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना भीटी क्षेत्र अंतर्गत जमोलीगंज बाजार में स्थित देशी शराब के ठेके पर हुई लूट व फायरिंग की गंभीर घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूट की ₹26,900 की नकदी, दो अवैध देशी तमंचे (.315 बोर) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
घटना 21 जनवरी 2026 की है, जब दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश शराब के ठेके पर पहुंचे और सेल्समैन से ₹40,200 की नकदी लूट ली। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद थाना भीटी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना भीटी पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम गठित की गई थी।
संयुक्त पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 26 जनवरी 2026 को बुद्धूलाल की बगिया, ग्राम महापारा से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस के अनुसार घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल खराब हो जाने के कारण आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए थे, जिसे पुलिस पहले ही अपने कब्जे में ले चुकी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने टीम की इस सफलता की सराहना की है।