कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अम्बेडकरनगर में सामान्य सुविधा केन्द्र/क्लस्टर स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से सामान्य सुविधा केन्द्र/क्लस्टर की स्थापना प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत कारीगरों को आधुनिक मशीनरी, प्रशिक्षण, डिजाइनिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं परीक्षण सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
बैठक में क्लस्टर स्थापना हेतु प्राप्त प्रस्तावों, भूमि उपलब्धता, आधारभूत सुविधाओं, विभागीय समन्वय, वित्तीय प्रावधानों तथा शासन से अनुमोदन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्तावों को शीघ्र पूर्ण करें, ताकि शासन को समयबद्ध रूप से प्रेषित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि प्रस्तावित सामान्य सुविधा केन्द्रों का लाभ अधिक से अधिक स्थानीय कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों एवं लघु उद्यमियों को मिले, इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं।
बैठक में उपायुक्त उद्योग/जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, अम्बेडकरनगर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।