कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।एनटीपीसी टांडा में 77वाँ गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित उमंग स्टेडियम में हर्षोल्लास एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक श्री जयदेव परिदा ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान एवं एनटीपीसी गीत के उपरांत उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया। आयोजित परेड में डालीम्स स्कूल, विवेकानन्द शिशुकुंज, विद्युत परिषद राजकीय इंटर कॉलेज, बेसिक प्राइमरी स्कूल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं आवासीय परिसर सुरक्षा बल की टुकड़ियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक श्री जयदेव परिदा ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा अपने संबोधन में राष्ट्र निर्माण में ऊर्जा क्षेत्र की भूमिका, सुरक्षा के प्रति सतर्कता, अनुशासन एवं संगठनात्मक एकजुटता के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात ब्लूमिंग बड्स, बाल भवन, विद्युत परिषद राजकीय इंटर कॉलेज, विवेकानन्द शिशुकुंज, ज्ञान ज्योति स्कूल एवं डालीम्स स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
इस अवसर पर CISF के अग्निशमन शाखा द्वारा तिरंगे के रंग की खूबसूरत प्रस्तुति की गई। साथ ही एन एफ एन दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सौजन्य से आस पास के जरूरत मंद दिव्यांगों को तिपहिया सायकिल वितरित किया गया।
समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य, अनुकरणीय प्रदर्शन एवं मानवीय सेवाओं के लिए कर्मचारियों, CISF जवानों एवं संविदा कर्मियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) आर.एन. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सतर्कता) एस सी सिंह, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान सहित सभी विभागाध्यक्षगण, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा संघमित्रा परिदा एवं सदस्यगण, अधिकारीगण, कर्मचारी, संविदा कर्मी, CISF के जवान तथा कर्मचारियों के परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।