देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना सरायमीर पुलिस ने जुए की फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से ₹12,000 नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई रात्रि गश्त और मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।
गुरुवार को निरीक्षक अपराध थाना सरायमीर श्री पंकज कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शेरवां नहर पुलिया के पास मौजूद पुलिस टीम को एक मुखबिर खास से सूचना मिली कि सुसहट्टी मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान के अंदर कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने बीती रात मौके पर पहुंचकर छिपकर निगरानी की। जब यह पुष्टि हो गई कि अभियुक्त ताश के पत्तों के जरिए पैसों की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं, तो पुलिस ने दबिश देकर पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में प्रदीप कुमार जायसवाल पुत्र स्व. सच्चीदानंद जायसवाल निवासी चककाजीत (मीरहसन), फैयाज पुत्र स्व. फौजदार निवासी मीरहसन, दिनेश पुत्र रामबृक्ष निवासी सुसहट्टी, साह आलम पुत्र अबुलैश निवासी मीरहसन तथा एकराम पुत्र भोनू निवासी मीरहसन शामिल हैं। सभी अभियुक्त थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ के निवासी हैं। पुलिस ने अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान ₹12,000 नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण रात्रि के समय सुनसान स्थान पर निर्माणाधीन मकान का चयन कर ताश के पत्तों से जुआ खेलते थे। पुलिस की निगरानी से बचने के लिए मोबाइल की फ्लैश लाइट का प्रयोग करते थे और प्रत्येक बाजी पर नगद धनराशि का लेन-देन किया जाता था।