देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना कोतवाली के साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई के चलते साइबर ठगी का शिकार हुए सौरभ सिंह को ₹1,90,935/- की धनराशि सुरक्षित रूप से वापस कराई गई। पीड़ित ने ठगी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने तकनीकी मदद लेकर राशि रिकवर की।
सौरभ सिंह, पुत्र उमेश सिंह, निवासी हीरापट्टी, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़, जो एक्सपेक्ट इम्फोटेक लिमिटेड कंपनी संचालित करते हैं, को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनकी कंपनी में उपयोग होने वाले वाई-फाई और राउटर जैसी संचार उपकरणों को सस्ते दामों पर देने का झांसा दिया। ठगी करने वाले ने ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से लगभग ₹2,00,000/- अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
घटना की जानकारी होते ही सौरभ सिंह ने थाना कोतवाली की साइबर हेल्प डेस्क पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही की और ₹1,90,935/- की राशि सफलतापूर्वक आवेदक के खाते में वापस कराई।
धनराशि वापस मिलने पर सौरभ सिंह ने प्रभारी निरीक्षक शयादवेन्द्र पाण्डेय, साइबर टीम और आजमगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें और किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या मैसेज में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण या ओटीपी साझा न करें।