देवल संवाददाता, मऊ। 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त जनपदों के साथ ही जनपद मऊ में भी ब्लैक आउट मॉकड्रिल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मॉकड्रिल की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आज संबंधित विभागों पुलिस,स्वास्थ्य,पशुपालन, नगर पालिका,पंचायती राज, विद्युत,अग्निशमन एवं आपात सेवा, परिवहन,सूचना,जिला कमांडेंट, जिला युवा अधिकारी,प्रांतीय रक्षा दल,जिला कार्यक्रम अधिकारी,प्रभारी एनसीसी एवं एनएसएस के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शासनादेश से अवगत कराते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर दिनांक 23 जनवरी को समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों में ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन किया जाना है,जिसके क्रम में 23 जनवरी को सायं 6 बजे नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा डी डी एम ए, एसडीआरएफ,अग्निशमन,पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ सम्मिलित रूप से ब्लैक आउट मॉकड्रिल जनपद में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने समस्त संबंधित विभागों को शासनादेश के अनुसार कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए,जिसके तहत ब्लैक आउट मॉकड्रिल आयोजित कराए जाने हेतु उपयुक्त स्थान /शेल्टर का चयन करना, ब्लैकआउट मॉकड्रिल में प्रतिभाग करने हेतु स्वयंसेवकों /आपदा मित्रों आदि को चिन्हित करना एवं मॉकड्रिल हेतु निर्धारित कार्रवाइयों को संपन्न करना शामिल है। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लैक आउट मॉकड्रिल के दौरान पूर्ण ब्लैक आउट होगा,जिसके दौरान विद्युत विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद करने,रोड लाइट बंद करने,इनवर्टर, मोबाइल आदि समस्त प्रकार की लाइट बंद करना शामिल है। इसके अलावा ठीक 6:00 बजे चेतावनी का सायरन बजाया जाएगा एवं मॉकड्रिल की कार्यवाही प्रारंभ होगी। मॉकड्रिल के दौरान हवाई हमले से बचाव के लिए लोगों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इस दौरान घायल हुए लोगों को नागरिक सुरक्षा देना,प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना,छोटी आग बुझाने हेतु फायर एक्सटिंगुशर का प्रयोग करना,फायर सर्विस द्वारा बड़ी आग बुझाने हेतु फायर टेंडर व्हीकल का प्रयोग करने,लोगों को सुरक्षित स्थान शेल्टर में शरण लेने जैसी आदि कार्यवाहियां की जाएंगी।ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन समाप्त होने पर ऑल क्लियर का साउंड लगातार ऊंची आवाज में बजेगा तथा मॉकड्रिल की कार्रवाई संपन्न होगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आपात स्थिति कभी भी आ सकती है। अतः स्वयं के साथ-साथ लोगों को भी सजग एवं प्रशिक्षित करना जरूरी है। अपने बचाव के हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर हम सभी आसपास के लोगों को भी प्रशिक्षित करने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ कार्य योजना पर कार्य करते हुए ब्लैक आउट मॉकड्रिल की कार्रवाई जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,उप जिलाधिकारी सदर अवधेश चौहान,सीओ सिटी कृष राजपूत बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय,जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, एडीपीआरओ किरण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
23 जनवरी को आयोजित होगा ब्लैक आउट मॉकड्रिल,तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
जनवरी 14, 2026
0
Tags