निःशुल्क बीज वितरण हेतु कृषकों द्वारा आवेदन/बुकिंग प्रारम्भ
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित निःशुल्क दनहन/तिलहन बीज गिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत जायद-2026 में दलहनी फसले उर्द एवं मूंग के बीज गन्ना उत्पादक कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। बसन्तकालीन गन्ने की खेती करने वाले कृषक जो जायद 2026 में गन्ने की फसल में उर्द अध्वा मूँग की अन्तः फसली खेती करने हेतु निशुल्क बीज प्राप्त करने के इच्छुक है. उन्हें कृषि दर्शन-2 पोर्टल (https://agridarshan.up.gov.in) पर अनिवार्य रूप से बुकिंग/आवेदन कराना होगा। आवेदन के आधार पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से वयनित कृषको को कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डार से बीज का वितरण किया जायेगा।
*बुकिंग प्रारम्भ होने की तिथि- 20 दिसम्बर 2025*
*समाप्ति की तिथि 20 जनवरी 2026*
बुकिंग का माध्यम कृषि विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग/आवेदन।
*महत्वपूर्ण बिन्दुः*
एक कृषक अधिकतम एक हेक्टेयर क्षेत्रफल हेतु उर्द एवं मूंग के निःशुल्क बीज प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकेगा।
कृषि विभाग में पंजीकृत कृषक ही बुकिंग/आवेदन कर सकेगा।
जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य से सापेक्ष प्राप्त आवेदन में से आनेंलाइन लॉटरी के माध्यम से चयनित कृषकों को बीज का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
कृषि विभाग समस्त गन्ना उत्पादक कृषकों से अपील करता है कि वे समय से अपना आवेदन / बुकिंग अवश्य करें एवं इस योजना का लाभ उठाएँ।