देवल संवाददाता, मऊ। अपर जिलाधिकारी श्री सत्य प्रिय सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र मधुबन के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में समस्त सुपरवाइजर के साथ तहसील सभागार मधुबन में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य SIR से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर दिशा निर्देश प्रदान करना था। समीक्षा के दौरान अपर जिला अधिकारी ने बारी बारी से समस्त सुपरवाइजरों से SIR कार्य की प्रगति की जानकारी ली।उन्होंने समस्त लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान अपर जिला अधिकारी ने कार्य में शुद्धता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। इसके अलावा फील्ड स्तर पर नियमित निरीक्षण करने हेतु भी उन्होंने समस्त सुपरवाइजर को निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने SIR के संबंध में किसी भी समस्या की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित उप जिला अधिकारी, तहसीलदार,नायब तहसीलदार एवं समस्त सुपरवाइजरों को एस आई आर से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रगति के संबंध में अपर जिला अधिकारी ने सुपरवाइजरो के साथ की समीक्षा बैठक
दिसंबर 23, 2025
0
Tags