कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिले के अकबरपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। लगातार बढ़ रहे कोहरे के साथ तापमान में भी तेज गिरावट दर्ज की गई और सुबह का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया।ठंड और कोहरे के कारण आम दिनों की तुलना में सुबह के समय आवागमन काफी कम रहा। लोग जरूरी काम न होने पर घरों से निकलने से बचते दिखे। जो लोग बाहर निकले, वे जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, छोटे बच्चों और तड़के काम पर निकलने वाले मजदूरों पर पड़ा।मौसम के बदले मिजाज का असर बाजारों पर भी देखने को मिला। अकबरपुर के प्रमुख बाजारों में दुकानें देर से खुलीं, जिससे व्यापारिक गतिविधियां सुस्त रहीं। कोहरे के चलते वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और धीमी रफ्तार में वाहन चलते नजर आए।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर और बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।