कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।स्व० चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस–2025 जनपद अम्बेडकरनगर में गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर लोहिया भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्रीमती ज्योत्सना बंधु एवं जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री त्र्यंबक तिवारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से चयनित 32 प्रगतिशील कृषकों को कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में अधिक उत्पादन एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित कृषकों में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी एवं गन्ना उत्पादन से जुड़े किसान शामिल रहे, जिन्होंने आधुनिक तकनीकों को अपनाकर उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्नत कृषि तकनीक, फसल विविधीकरण, मृदा स्वास्थ्य, संतुलित उर्वरक उपयोग, कीट एवं रोग प्रबंधन तथा नवीन अनुसंधानों पर विस्तृत चर्चा की गई। वैज्ञानिकों ने किसानों को बदलते मौसम के अनुरूप कृषि कार्य करने एवं आधुनिक वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संचालित किसान हितैषी योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान की गई, जिससे अधिकाधिक किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। महामाया एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लघु कृषि यंत्रों का एक विशेष स्टॉल लगाया गया, जहां किसानों को छोटे एवं उपयोगी कृषि यंत्रों की जानकारी दी गई तथा उनके प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया, ताकि श्रम लागत में कमी लाकर उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सके।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल लोहिया भवन परिसर में पर कुल 15 स्टॉल लगाए गए, जिनमें उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), आईसीडीएस सहित अन्य विभागों द्वारा अपने उत्पादों, सेवाओं एवं योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। स्टॉलों के माध्यम से किसानों एवं आगंतुकों को स्वरोजगार, पोषण, महिला सशक्तिकरण एवं कृषि आधारित गतिविधियों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा किसानों के योगदान की सराहना करते हुए कहा गया कि प्रगतिशील किसान ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और ऐसे आयोजनों से अन्य कृषकों को भी उन्नत एवं वैज्ञानिक खेती अपनाने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अश्विनी सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कृषक बंधु उपस्थित रहे।