देवल संवाददाता, मऊ। पर्यावरण संरक्षण, जन-जागरूकता एवं जनभागीदारी को सशक्त करने के उद्देश्य से पर्यावरण निदेशालय, उत्तर प्रदेश,लखनऊ द्वारा संचालित पारिस्थितिकी विज्ञान एवं पर्यावरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पर्यावरण समिति, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मऊ (घोसी रेंज) द्वारा बापू इंटर कॉलेज,कोपागंज में “प्रकृति संरक्षण एवं जन भागीदारी हरित भविष्य की ओर” विषय पर एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय समुदाय को पर्यावरणीय शिक्षा,प्रशिक्षण एवं जागरूकता के माध्यम से प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना था। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन,पेंटिंग,गोष्ठी,सांस्कृतिक कार्यक्रम,योग प्रतियोगिता एवं श्रमदान जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. हेमंत कुमार यादव जिला परियोजना अधिकारी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की शपथ दिलाई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. हेमंत यादव ने कहा कि “पर्यावरण मानव जीवन का अभिन्न अंग है। पर्यावरण संरक्षण के बिना न तो स्वच्छ एवं सुरक्षित जीवन संभव है और न ही सतत विकास।” उन्होंने भारतीय संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े पर्व-त्योहार एवं ऋतु आधारित परंपराएँ हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करना सिखाती हैं। भारतीय परंपरा में वर्ष को 12 महीनों एवं 6 ऋतुओं में विभाजित किया गया है,जो पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
डॉ. यादव ने विद्यार्थियों को नदियों एवं उनके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने,प्रदूषण से मुक्त रखने तथा नदियों की अविरलता बनाए रखने के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नदी संरक्षण केवल सरकारी प्रयासों से नहीं,बल्कि जनभागीदारी से ही संभव है, और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में पूजा कुमारी को प्रथम,गरिमा को द्वितीय तथा प्रीति राजभर को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पेंटिंग प्रतियोगिता में शालिनी ने प्रथम,किशन कुमार ने द्वितीय एवं नीलिम तानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जागृति वरनवाल, निकिता एवं अंकिता चौहान को क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने योग एवं गीतों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का प्रभावी संदेश प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश राय ने किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन डॉ. हेमंत यादव,जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सुधीर कन्नौजिया जे.आर.एफ. विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र राम सहित शिक्षकगण शशिकांत पांडेय,आशीष कुमार श्रीवास्तव,मनोज कुमार यादव,डॉ. शरद कुमार अस्थाना,सुनील प्रजापति ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। साथ ही मनोज कुमार,अजित कुमार राय, अवनीश राय एवं हरवीर सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।