देवल संवाददाता, मऊ। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला/प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट के प्रांगण में किया गया है। आज कृषि मेला/प्रदर्शनी के दूसरे दिन स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ माननीय जिला अध्यक्ष भाजपा श्री रामाश्रय मौर्य एवं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत एवं अमृत पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा पर्यावरण पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके पूर्व माननीय जिला अध्यक्ष भाजपा एवं जिलाधिकारी द्वारा मेले में सहकारिता विभाग,कृषि विभाग, उद्यान विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया। जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जयंती के अवसर पर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हम सभी लोग स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को किसानों का मसीहा मानते हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किसानों के हितों में बहुत योजनाएं चलाएं जा रही है जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं। माननीय अध्यक्ष द्वारा वहां पर उपस्थित किसान भाइयों से मोटे अनाज का प्रयोग करने की बात कही एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का आह्वान है कि सभी लोग स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें जिससे भारत का पैसा भारत में रहे और देश विकसित बने। इसलिए सभी लोग स्वदेशी सामानों का प्रयोग करें एवं देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण जी के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया है। जिन्होंने किसानों के हित में बहुत से उत्कृष्ट कार्य किए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी किसान आधुनिक तकनीकी के साथ कार्य करता है तो कृषि के क्षेत्र में उसको अवश्य लाभ मिलता है। किसान अपनी उत्पादित चीजों का मूल्य काफी हद तक खुद डिसाइड करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में उद्यमशीलता होती है पैसे को बचाने की क्षमता पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा होती है इसलिए अगर उनको एक बार अच्छी ट्रेनिंग मिल जाए तो निश्चित ही वह अच्छा कार्य करेंगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मेले में आए हुए सभी किसान भाइयों माताओं एवं बहनों को धन्यवाद दिया।जिलाधिकारी ने आपदा वाणिज्यिक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद के दो कृषक संगठन फतेहपुर मंडाव ग्रीन वेजिटेबल्स फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड दुबारी तथा कामता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कटिहारी बुजुर्ग बड़राव को उत्पादक संगठन को निर्यातक कोड प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।कार्यक्रम में कृषि उपनिदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान,जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता,जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग कर देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने में करें मदद - जिला अध्यक्ष भाजपा
दिसंबर 23, 2025
0
Tags