देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जनपद में निवेश प्रस्ताव हेतु इंटेंट तथा उनके धरातल पर अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए उद्यमी मित्र ने बताया कि जनपद में निवेश हेतु कुल 135 इंटेंट के एमओयू साइन हुए हैं जिनमें 7216.94 करोड रुपए पूंजी निवेश तथा 24698 का रोजगार सृजन प्रस्तावित है। उक्त प्रस्तावो में से 47 प्रस्ताव,जिसमें लगभग 944.5 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर आ चुके हैं तथा 33 प्रस्ताव का कमर्शियल प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी ने उद्यमियों से भी इस संबंध में चर्चा करने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद में उद्यम अनुकूल माहौल बनाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों से भी जनपद में निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु पहल करने की अपील की। उद्यमियों द्वारा ताजोपुर इंडस्ट्री एरिया की समस्याओं को उठाने पर उन्होंने यूपी सीडा के अधिकारी को समस्त संबंधित विभागों के साथ कैंप लगाते हुए शिकयतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस संबंध में उन्होंने उद्यमियों से बात कर एक तिथि तय कर लेने को भी कहा। उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले वाहनों,जिनका बिल वाउचर है उन्हें प्रवेश से न रोकने के भी निर्देश दिए।विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने उपायुक्त उद्योग को शासन के मंशा के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य की सापेक्ष कार्य करने को कहा। इसके अलावा एन एच 29 पर बढुवा गोदाम औद्योगिक क्षेत्र के दक्षिण पश्चिम की तरफ से सायफन बनने के कारण उत्पन्न समस्या के दृष्टिगत उन्होंने एन एच ए आई के सीनियर इंजीनियर को जल जमाव की स्थिति समाप्त होने के तत्काल बाद कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिए। कारखाना अधिनियम 1948 के तहत जनपद के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण की जानकारी लेते हुए उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों द्वारा उठाई गई अन्य समस्याओं से भी अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने कहा कि जनपद मऊ में अपेक्षित निवेश नहीं हो पा रहा है। इस संदर्भ में यूपी सीडा के प्रतिनिधि तथा उद्यमी मित्र उद्यमियों से समन्वय स्थापित कर विशेष प्रयास करें जिससे जनपद में उद्योगों के अनुकूल माहौल बन सके एवं जनपद तेजी से औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ सके। बैठक के दौरान उपयुक्त उद्योग राजेश रोमन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।