देवल संवाददाता, आजमगढ़।हीमोफीलिया सोसाइटी आजमगढ़ के तत्वावधान में PGI चक्रपानपुर में आयोजित CME HEMO-ICHC कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ PGI चक्रपानपुर के प्रिंसिपल डॉ. वीरेंद्र कुमार राव के मार्गदर्शन में हुआ।
इस अवसर पर डॉ. दीपक पाण्डे सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हीमोफीलिया के नवीन उपचार, फैक्टर रिप्लेसमेंट थेरेपी, रक्तस्राव की रोकथाम, आपातकालीन प्रबंधन एवं दीर्घकालिक देखभाल पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने समय पर निदान एवं उपचार की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम में PGI चक्रपानपुर के चिकित्सकों के साथ-साथ आजमगढ़ एवं आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने CME को अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया।
हीमोफीलिया सोसाइटी आजमगढ़ के विवेक मिश्र, धीरेंद्र जायसवाल एवं अभिषेक मोदनवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रिंसिपल डॉ. वीरेंद्र कुमार राव, डॉ. दीपक पाण्डे, PGI चक्रपानपुर प्रशासन, अतिथि चिकित्सकों एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।