देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने ही पट्टीदारों पर छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि थाना स्तर पर सुनवाई न होने के कारण उसे सीधे पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की मांग करनी पड़ी।
मंगलवार को पीड़िता ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि यह घटना 8 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे हुई। आरोप है कि पट्टीदार डीजे बजाकर नाच रहे थे। इसी दौरान जब वह शौच के लिए घर से बाहर गई, तो पाटीदारों के एक युवक ने उसका मुंह दबाकर जबरन उसे उठाकर ले जाने की कोशिश की। किसी तरह वह मुंह छुड़ाकर चिल्लाई, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए पहुंची युवती की मां के साथ भी पाटीदारों ने मारपीट की। घटना की सूचना पर मौके पर डायल 100 की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। पीड़िता का आरोप है कि थाने में दो दिन तक पूछताछ के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें छोड़ दिया गया।
थाने से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।