कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहर के वीर शिवाजी प्रतिमा स्थल पर पहले श्रद्धासुमन अर्पित किए गए, जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया।
पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी के ऐतिहासिक कार्यकाल और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने कहा कि अटल जी का सम्पूर्ण जीवन देश की एकता, प्रगति और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहा। उनकी नीतियों और विजन ने भारत को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाई।
कार्यक्रम के संयोजक विकास निषाद के संयोजन में आयोजित इस समारोह में पार्टी के कई वरिष्ठ और युवा नेताओं ने भाग लिया। मौजूद लोगों ने दीप जलाकर अटल जी की स्मृति को नमन किया और राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रामकिशोर राजभर, केशरी नंदन त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, मानिकचंद सोनी, संजीव मिश्र, सुरेश गुप्त, बेचन पांडे, कृष्ण गोपाल गुप्त, महेंद्र प्रताप चौहान, देवेश मिश्र, विपिन पांडे, अरुण मिश्र, शाश्वत मिश्र, आनंद मिश्र, जितेंद्र शिल्पी, शिवम आर्या, अजीत निषाद, अनुज सोनकर,सोनू गुप्ता, सोनू गौड, निपेंद्र कुशवाहा, दुर्गेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, बबलू त्रिपाठी एवं सिद्धू निषाद शामिल रहे। सभी उपस्थित लोगों ने अटल जी की राष्ट्रवादी विचारधारा और मानवीय मूल्यों से प्रेरणा लेने का संकल्प व्यक्त किया। यह आयोजन स्थानीय स्तर पर एकता, समर्पण और राष्ट्रभक्ति के संदेश के साथ संपन्न हुआ।