देवल संवाददाता, आज़मगढ़। इटौरा स्थित जिला कारागार आजमगढ़ में जिला न्यायाधीश जय प्रकाश पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी ने जेल परिसर का औचक दौरा किया।
निरीक्षण टीम ने कैदियों के बैरेक, भोजनालय, कैंटीन, चिकित्सालय, सीसीटीवी व्यवस्था और सुरक्षा प्रोटोकॉल का विस्तृत अवलोकन किया। अधिकारियों ने पाया कि कुछ क्षेत्रों में व्यवस्था बेहतर की जा सकती है और सुरक्षा मानकों में सुधार की आवश्यकता है। इसके साथ ही कैदियों के स्वास्थ्य और भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
जेल प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए गए कि बैरेक में साफ-सफाई और अनुशासन सुनिश्चित किया जाए, कैदियों के आहार और स्वास्थ्य पर निगरानी बढ़ाई जाए तथा कैंटीन संचालन में पारदर्शिता लाई जाए। निरीक्षण टीम ने जेल परिसर में सुरक्षा व निगरानी प्रणालियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिए।