देवल संवाददाता, मधुबन। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर जमीनी विवाद को लेकर एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा।पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को श्रीमती सविता चौहान पत्नी अजीत चौहान ने मधुबन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि जमीनी विवाद के चलते उनके पट्टीदार ने जान से मारने की नीयत से उन पर कुल्हाड़ी से हमला किया। इस संबंध में मु0अ0सं0 418/2025 धारा 3(5)/115(2)/352/351(3)/109(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया था।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कमलेश पुत्र स्व. श्यामू,आनंद पुत्र कमलेश और अनीता पत्नी कमलेश के रूप में हुई है। ये सभी मीरपुर मदरही,थाना मधुबन,जनपद मऊ के निवासी हैं। पुलिस टीम ने 23 दिसंबर 2025 को लगभग 11:52 बजे उनके घर मीरपुर मदरही से दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया।गिरफ्तारशुदा महिला आरोपी को महिला उपनिरीक्षक की मदद से थाने लाकर महिला हेल्पडेस्क में बैठाया गया,जबकि पुरुष आरोपियों को हवालात में दाखिल किया गया।विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में रिमांड के लिए भेजा गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मधुबन के कुशल निर्देशन में की गई। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक मिश्रा,महिला उपनिरीक्षक प्रियंका यादव,हेड कांस्टेबल सूरज प्रसाद गिरि और कांस्टेबल धनंजय कुमार की टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।