देवल संवाददाता, मऊ। पूर्व सांसद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं डिस्ट्टिक बोर्ड के चेयरमैन रहे बाबूराव सिंह की 26वीं पुण्यतिथि जनता पीजी कॉलेज के परिसर में स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि सभा 24 दिसंबर 2025 को कॉलेज के प्रांगण में भव्य रूप से मनाई गई,समारोह के मुख्य अतिथि घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने कहा कि बाबू उमराव सिंह जैसे जननायक इस धरती पर कभी-कभी पैदा होते हैं। उन्होंने अपने कर्म और पुरुषार्थ द्वारा पूर्वांचल के अति पिछड़े इलाकेमें निर्माण और विकास के अनेक कार्य किये उन्होंने सिंघेल की धरती को गौरवान्वित किये,त्याग और सादगी और ईमानदारी के नायक के रूप में लोकप्रिय हो गए,समारोह के विशिष्ट अतिथि छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश बहादुर सिंह ने कहा कि बाबू उमराव सिंह गांधी वादी विचारधारा वाले व्यक्ति थे,जिन्होंने अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा,वे साधन नहीं साधना के बल पर जिस कार्य को करने का संकल्प लिए उसे पूरा करके ही दिखाएं,पूर्व सांसद के पुत्र एवं कॉलेज के पूर्व प्रबंधक प्रकाश सिंह ने बाबू उमराव सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की समाज सेवा के साथ शिक्षा पर भी ध्यान रखते थे। उनके द्वारा निर्मित सभी कॉलेज का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करते थे, उनका सादा जीवन और उच्च विचार था वे लोक हित के लिए पूरे जीवन पर्यंत संघर्ष किये,कॉलेज के प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह ने कहांकि मेरे बाबा उमराव सिंह की कृतियां युगों-युगों तक अमर रहेगी उन्होंने उनके द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा किए,और आए हुए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किये,उन्होंने सांसद से,कॉलेज के बगल में गेस्ट हाउस कॉलेज परिसर में 300 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने की मांग की,श्रद्धांजलि सभा को पूर्व सांसद सालीम अंसारी,दिवाकर सिंह किसान नेता,अभय राज यादव पूर्व प्रवक्ता,प्रवीण सिंह,हवलदार सिंह आजमगढ़ डॉक्टर संजय कुमार प्राचार्य,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य अवनीश कुमार सिंह,सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव प्रताप यादव मुन्ना,डॉक्टर प्रभु नाथ सिंह उमाशंकर सिंह,अतुल राय,रामचंद्र राय,सुरेश पासी,सोहेल नोमानी सहित दर्जनों वक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की,साथ ही कॉलेज परिसर में स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।