कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।भावुकता और सामाजिक संवेदना से भरे पल में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने अपने बेटे आदित्य पटेल के जन्मदिन को परिवार से उपेक्षित और बेसहारा वृद्धजनों के बीच मनाया। अम्बेडकर नगर के दहीरपुर स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर उन्होंने आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच कम्बल वितरित किए और उन्हें आश्वासन दिया कि वे कभी भी खुद को असहाय न समझें।कपिल देव वर्मा ने बुजुर्गों से कहा, "आप सब मुझे अपना बेटा मान लीजिए। कोई भी आवश्यकता या समस्या हो तो बेझिझक टेलीफोन करें। मैं हर संभव प्रयास करके आपकी मदद करूंगा।" भाजपा नेता के इस प्यार भरे संबोधन और सहयोग के वादे को सुनकर आश्रम के वृद्धजन काफी भावुक और आह्लादित नजर आए।इस अवसर पर बेटे आदित्य पटेल ने उपस्थित सभी बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों ने आदित्य को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। कार्यक्रम में आश्रम प्रबंधक सत्य प्रकाश शुक्ला, राधेश्याम उपाध्याय, इंद्रेश वर्मा सहित आश्रम के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।कपिल देव वर्मा ने इस मौके पर कहा कि समाज के कमजोर वर्ग, खासकर वृद्धजनों की सेवा करना हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भी ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जरूरतमंदों की मदद करें।यह कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदना का अनुपम उदाहरण बना, जिसने स्थानीय स्तर पर काफी सराहना बटोरी।
वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल देव वर्मा ने बेटे के जन्मदिन पर वृद्धाश्रम में बांटे कम्बल, बुजुर्गों को कहा - 'मुझे अपना बेटा मान लीजिए'
दिसंबर 24, 2025
0
Tags