राजेसुल्तानपुर थाने में तैनात दरोगा के ऊपर नाबालिक लड़की को पीटने का लगा आरोप
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत बीती 20 तारीख को स्नेहा विश्वकर्मा का संदिग्ध परिस्थितियों में घर से 100 मीटर दूरी पर शव मिला था जिसमें ग्राम खरवइया निवासी सौरभ गोंड का नाम आ रहा था घटना के पांचवें दिन सौरभ का शव अंबेडकर नगर से सटे ग्राम नंदना आजमगढ़ में पेड़ से लटकता हुआ आज पाया गया जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मालूम हो विगत 20 तारीख को स्नेहा विश्वकर्मा निवासी ग्राम चोरमरा पदुमपुर नसीरुद्दीन पट्टी में घर के बगल जल जीवन मिशन द्वारा बनाई गई पानी की टंकी के बगल पाया गया था जिसमें पुलिस छानबीन कर ही रही थी और घटना में सौरभ गोंड के संलिप्त होने की शंका व्यक्त की गई थी। आज सुबह सौरभ गोंड का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया घटना हत्या है या आत्महत्या है यह तो पुलिस की विवेचना में साफ हो पाएगा परंतु प्रेमिका के शव मिलने के पांचवें दिन प्रेमी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया यह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है । सौरभ के शव मिलने पर सौरभ के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है थाना अतरौलिया की पुलिस द्वारा सौरभ के शव का पोस्टमार्टम आजमगढ़ कराया गया जहां से थाना अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर अक्षय पटेल शव को अपने कब्जे में लेने के लिए मौके पर गए हुए हैं । खबर लिखे जाने तक शव घर नहीं पहुंचा था। सौरभ के घर पर कोहराम मचा हुआ है वही सौरभ की मां और बहन द्वारा स्नेहा के शव मिलने के बाद पूछताछ के लिए थाने पर ले जाकर मृतक सौरभ की मां मालती देवी और उसकी बहन अंशू उर्फ अंतिमा के साथ मारपीट करने का आरोप थाने में तैनात एक दरोगा के ऊपर लगाया जा रहा है। रोते बिलखते परिजनों ने पुलिसिया उत्पीड़न की कहानी बयां करते हुए अपनी चोट को पत्रकारों को दिखाए जिसे देखने पर लगता है कि पुलिस मां और बेटी के साथ ज्यादती की है उनके शरीर पर चोटों के निशान है और काले पड़े हुए हैं ।सौरभ का शव मिलने के बाद लोग सोचने पर विवश है क्योंकि जिस पेड़ पर सौरभ लटका हुआ पाया गया वह काफी ऊंचाई पर सीधा पेड़ है जबकि सौरभ पैर में बूट पहने हुए चेहरे पर मास्क लगाए हुए सर पर टोपी और बाकायदा पैंट शर्ट पहने हुए हैं जिससे लोगों को यह शंका हो रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या क्योंकि बूट पहनकर कोई व्यक्ति कैसे ऊंचाई पर चढ़ सकता है और रस्सी से फंदा लगाकर लटक सकता है और उसके चेहरे का मास्क नहीं हटा उसके सर की टोपी नहीं हटी हो बूट पहने हुए हो यह स्थित घटना को संदिग्ध परिस्थितियों की तरफ इशारा कर रही है जो पुलिस को चुनौती दे रही है। पुलिस के लिए घटना का खुलासा करना काफी चुनौती पूर्ण है कि यह हत्या है या आत्महत्या अथवा दोनों प्रेमी युगल की हत्याओं के पीछे तीसरा कोई है। मौके पर क्षेत्राधिकारी आलापुर, थानाध्यक्ष अक्षय कुमार पटेल, थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव,थानाध्यक्ष आलापुर, तहसीलदार आलापुर एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।