देवल संवाददाता, आजमगढ़ । जिले के बरदह थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मामला महिला के साथ लंबे समय से चल रहे कथित दहेज प्रताड़ना से जुड़ा है, जिसके चलते पीड़िता ने आत्मघाती कदम उठा लिया था।
बीते 26 नवंबर को थाना बरदह पर थाना सरायमीर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा तहरीर दिया , जिसमें आरोप लगाया गया कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।
इस प्रकरण में थाना बरदह पर अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में दुर्ग विजय सिंह पुत्र बजरंग बहादुर सिंह, माधुरी पत्नी बजरंग बहादुर सिंह तथा रक्षा सिंह पुत्री बजरंग बहादुर सिंह, निवासी ग्राम सरावां, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ को नामजद अभियुक्त बनाया गया।
पुलिस कार्रवाई के तहत उपनिरीक्षक रितेश खरवार ने पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्त दुर्ग विजय सिंह उर्फ बब्लू पुत्र बजरंग बहादुर सिंह को भीरा मोड़ से सुबह गिरफ्तार कर लिया।मामले में अन्य अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।