देवल संवाददाता, आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पासीपुर रसूलपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर इलाके में हड़कंप मचा दिया। चोरों ने एक डीजे की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित दुकानदार मनोज राजभर पुत्र जिगनी ने बताया कि उन्होंने मात्र दो माह पूर्व ही डीजे की दुकान खोली थी। बीती रात अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर भीतर घुसे और 16 बड़े स्पीकर, 50 ट्वीटर, 3 मशीन समेत अन्य जरूरी डीजे उपकरण, जिनकी कुल कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है, चोरी कर ले गए।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह और कप्तानगंज थाना प्रभारी जयप्रकाश पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य संकलन में जुट गई।पीड़ित मनोज राजभर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कप्तानगंज थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस संबंध में सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि> “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। चोरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के व्यापारियों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द खुलासे की मांग की है।