देवल संवाददाता, कोयलसा स्थित उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज में दिनांक 19 दिसम्बर 2025 को उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ का मंडलीय सम्मेलन एवं शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 11 बजे हुआ। सम्मेलन में जहां एक ओर संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया गया, वहीं दूसरी ओर वर्तमान शैक्षिक व्यवस्था की चुनौतियों और संभावनाओं पर तुलनात्मक विचार-विमर्श हुआ।मुख्य अतिथि डॉ. उमेश चंद्र त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने पूर्व की शिक्षक व्यवस्था और वर्तमान शिक्षा प्रणाली की तुलना करते हुए कहा कि पहले शिक्षक को समाज में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त था, जबकि आज शिक्षकों को अनेक प्रशासनिक और नीतिगत चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने संगठन की एकजुटता को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह (संरक्षक), लालमणि द्विवेदी (महामंत्री), जयप्रकाश नायक एवं शैलेश राय (प्रदेश मंत्री) ने शिक्षक हितों की रक्षा, स्थानांतरण नीति, पदोन्नति तथा नई शिक्षा नीति के प्रभावों पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना था, जबकि आज शिक्षा रोजगारोन्मुख होती जा रही है, जिससे मूल्यों में कमी देखी जा रही है।प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष उपेंद्र नाथ राय, प्रबंधक डॉ. निरंकार सिंह सहित अन्य शिक्षाविदों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ. रणधीर सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, राजीव रंजन गोयल, सूर्य प्रकाश यादव, अरुण कांत सिंह, अरुण सिंह, बलवंत सिंह, बलवंत श्रीवास्तव, भूपेश सिंह, डॉ. संजय सिंह सहित अनेक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।सम्मेलन का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि संगठन के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा तथा शिक्षा की गुणवत्ता को पूर्व की गरिमा के अनुरूप पुनः स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।
कोयलसा में शिक्षक संघ का मंडलीय सम्मेलन सम्पन्न, शिक्षा की वर्तमान चुनौतियों पर हुई सार्थक चर्चा
दिसंबर 19, 2025
0
Tags