जरूरतमंदों के लिए आगे आया विश्वविद्यालय, एनएसएस ने बांटे कंबल
देवल संवाददाता, आजमगढ़। महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए सामाजिक दायित्व के तहत विभिन्न जरूरतमंद वर्गों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मानवीय पहल का उद्देश्य शीत ऋतु में गरीब, असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आसपास के ग्रामीण एवं शहरी और विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कालेजों तक विस्तारित रहा, जहाँ एनएसएस स्वयंसेवकों ने अनुशासनबद्ध ढंग से कंबल वितरित किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक तथा सहायक कुल सचिव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने वाली संस्था भी है। एनएसएस के माध्यम से छात्रों में सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता का विकास होता है। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना मानवता का सच्चा धर्म है। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि युवा शक्ति जब समाज सेवा सेजुड़ती है तो सकारात्मक परिवर्तन संभव होता है। विश्वविद्यालय प्रशासन भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करता रहेगा।
कुलसचिव ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई सदैव सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग रही है। कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों को राहत देते हैं बल्कि छात्रों को सामाजिक वास्तविकताओं से भी परिचित कराते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाना भी है। एनएसएस छात्रों को व्यावहारिक जीवन के लिए तैयार करता है और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करता है। सहायक कुलसचिव ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों का सहयोग इस सफल आयोजन में सराहनीय रहा। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। लाभार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों का आभार व्यक्त किया। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और संस्थानों की सामाजिक भूमिका को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस के समन्यवक डॉ. देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी अतिथियों, स्वयंसेवकों और सहयोगी स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि यह कंबल वितरण अभियान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राम नवल सिंह स्मारक महाविद्यालय चिरैयाकोट, मऊ, शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय सुल्तानपुर बरहगवां मधुबन मऊ, रहमानिया डिग्री कॉलेज रोपनपुर हिसामपुर, मऊ, ओम प्रकाश मिश्र महाविद्यालय फुलेश, श्रीमती इंदिरा गांधी महाविद्यालय डुमरी मर्यादपुर, मऊ में बांटे जा चुके हैं, जो सामाजिक प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण रहा है। आगामी दिनों में भी इस तरह के राहत कार्यक्रम आयोजित करने की भी घोषणा की गई।