देवल संवाददाता, आजमगढ़ /वाराणसी। ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ के ललित कला विभाग के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता कर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। ललित कला विभाग की छात्रा खुशी यादव, छात्र अरुन कुमार विश्वकर्मा एवं विकास मधेशिया के साथ-साथ संकाय सदस्य गुलशन सोनकर एवं सत्यम त्रिपाठी ने इस प्रतिष्ठित कला आयोजन में अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित कीं। यह प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी 18 दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक अहिवासी आर्ट गैलरी, दृश्य कला संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में सहभागिता के माध्यम से विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को कला के क्षेत्र में रचनात्मक अभिव्यक्ति, व्यावसायिक अनुभव तथा शैक्षणिक उन्नयन का बहुमूल्य अवसर प्राप्त हुआ। विभिन्न संस्थानों से आए कलाकारों की उपस्थिति में कलाकृतियों का आदान-प्रदान एवं संवाद कला-दृष्टि को व्यापक बनाने में सहायक सिद्ध हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की सहभागिताएँ संस्थान की अकादमिक एवं कलात्मक गतिविधियों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह सहभागिता महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के सतत विकास और सृजनात्मक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।