देवल संवाददाता, आजमगढ़, सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं की खराब ग्रेडिंग को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। समीक्षा बैठक में कई विभागों की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर डीएम ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी और लापरवाही बरतने वालों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। छात्रवृत्ति, सेतु निर्माण, एनआरएलएम, विद्युत विभाग सहित कई योजनाओं में सुधार न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
सीएम डैशबोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक
कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर माह नवंबर 2025 की विभागवार ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति, रैंकिंग और ग्रेड पर विस्तार से चर्चा की गई।
पीएम सूर्य घर योजना: लोन स्वीकृति में ढिलाई पर नाराजगी
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में जनपद को बी ग्रेड और 47वीं रैंक मिलने पर पीओ नेडा ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष 2002 लाभार्थियों के यहां सोलर सिस्टम स्थापित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को नियमित अनुश्रवण के निर्देश दिए। वहीं लीड बैंक मैनेजर को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि योजना से संबंधित सभी लंबित ऋण प्रकरण शीघ्र स्वीकृत किए जाएं और किसी भी पात्र लाभार्थी का लोन जानबूझकर निरस्त न किया जाए।
एनआरएलएम में डी ग्रेड, शासन को भेजा जाएगा पत्र
डे एनआरएलएम योजना में डी ग्रेड मिलने पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया कि आरएफ के लिए आवश्यक धनराशि की मांग हेतु शासन को पत्र भेजा जाए, जिससे योजना की प्रगति में सुधार हो सके।
जल जीवन मिशन और सेतु निर्माण पर विशेष निर्देश
जल जीवन मिशन योजना में बी ग्रेड प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता को अगले माह ए ग्रेड लाने के निर्देश दिए। वहीं सेतु निर्माण में सी ग्रेड मिलने पर बुढनपुर–दीदारगंज–बरदह मार्ग स्थित मघुई नदी सेतु की भौतिक प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
छात्रवृत्ति में गिरावट पर सख्त चेतावनी
छात्रवृत्ति योजनाओं में सी और डी ग्रेड मिलने पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। निर्देश दिया गया कि जिन विद्यालयों में बड़ी संख्या में छात्रवृत्ति फॉर्म लंबित हैं, उनकी जांच की जाए। गलत एनरोलमेंट पाए जाने पर संबंधित विद्यालयों और अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
खराब प्रगति पर स्पष्टीकरण तलब
आसमाज कल्याण निर्माण निगम के सहायक अभियंता की प्रगति खराब पाए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं विद्युत वितरण खंड प्रथम के नोडल अधिकारी द्वारा योजनाओं की जानकारी न दे पाने पर भी जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
पूर्ण परियोजनाओं के हैंडओवर का अल्टीमेटम
जनपद में पूर्ण हो चुकी सात परियोजनाओं का हैंडओवर न होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 31 दिसंबर 2025 तक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और संबंधित विभागों को परियोजनाएं हस्तांतरित की जाएं।
ग्रेड ए लाने का निर्देश
अंत में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं का नियमित अनुश्रवण करते हुए जनपद को ग्रेड ए दिलाना सुनिश्चित करें। किसी भी योजना में समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए गए।