देवल संवाददाता, लखनऊ।विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन माफिया के साथ उनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं, स्वाभाविक रूप से अवैध लेन-देन में संलिप्तता भी सामने आएगी। जांच होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सपा प्रमुख की स्थिति वही है, 'यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा।
सपा पहले से ही बदनाम और कुख्यात रही
शुक्रवार को सत्र के पहले दिन योगी ने सदन में जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह बात हर व्यक्ति जानता है कि प्रदेश के हर माफिया के संबंध सपा से रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि एसटीएफ और जिला पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए कुछ अभियुक्तों के संबंध सपा से रहे हैं।
सपा अपनी कार्यप्रणाली के लिए पहले से ही बदनाम और कुख्यात रही है। इस पूरे मामले में भी अपनी संलिप्तता उजागर होते हुए देखेगी। इस विषय में पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोडीन फॉस्फेट एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत आने वाली एक औषधि है।
इसका उपयोग कोडीन-युक्त कफ सिरप के निर्माण में होता है। इसका कोटा और आवंटन सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा केवल अधिकृत औषधि निर्माण के लिए ही किया जाता है। यह सिरप कई स्थानों पर नशीले पदार्थ के रूप में दुरुपयोग किया जा रहा था।
अवैध तस्करी की शिकायतें मिलने के बाद सरकार द्वारा कार्रवाई की गई। एफएसडीए, जिला पुलिस और एसटीएफ द्वारा की जा रही कार्रवाई में बड़े पैमाने पर अवैध तस्करी के मामलों का खुलासा हुआ और कई गिरफ्तारियां की गईं। इस मामले की निगरानी राज्य-स्तरीय एसआईटी कर रही है। अवैध तस्करी से जुड़े पहलुओं, जैसे धन कहां-कहां गया, इन तथ्यों का भी खुलासा होगा।
वांछितों की सपा प्रमुख के साथ फोटो लेकर आए ब्रजेश पाठक
कोडीन कफ सिरप मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नया खुलासा किया। कफ सिरप मामले के वांछितों की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तस्वीर मीडिया से साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सपा मुखिया के दाएं और बाएं खड़े कफ सिरप में वांछित लोगों से क्या रिश्ते हैं, वह इसे स्पष्ट करें।
सपा कफ सिरप के वांछितों को क्यों सम्मान देने का काम कर रही है। ये लोग प्रदेश सरकार को बदनाम कर रहे हैं। ये समूह सपा के सदस्य हैं। इनका पालन पोषण सपा ने किया है। सपा अपना पाप सरकार पर मढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को वन डिस्ट्रिक्ट- वन माफिया, भ्रष्टाचार, कदाचार, गुंडागर्दी की ओर धकेलने वाले सपा के लोग अपने गिरेबान में झांककर देखें। हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ निष्पक्ष जांच कर रही है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।