देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। क्षेत्राधिकारी घोरावल ने रविवार को घोरावल कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं, पंजीकृत अभियोगों की प्रगति, निरोधात्मक कार्यवाहियों, वारंट / कुर्की की स्थिति, माल मुकदमाती के रख-रखाव, अपराध रजिस्टर, महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित मामलों, साइबर अपराधों तथा जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गहनता से समीक्षा किया। बाद उन्होंने लंबित विवेचनाओं का निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने, अभियोगों में वांछित एवं फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। निरोधात्मक कार्यवाही, बीट पुलिसिंग, रात्रि गश्त एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान, साइबर जागरूकता, यातायात व्यवस्था तथा आमजन से मधुर एवं संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, अनुशासन एवं उच्च पेशेवर मानकों के अनुरूप करने के निर्देश भी दिए गए।
.jpeg)