देवल संवाददाता, आजमगढ़ । 21 दिसंबर 2025 जिले के रंगमंच को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने के उद्देश्य से आज से 20 वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए आजमगढ़ रंग महोत्सव का आयोजन इस बार ठंडी सड़क स्थित होटल तरुण के लाॅन में किया जा रहा है ज्ञात हो कि रंगमंच की तमाम विधाओं में सबसे नवीनतम विद्या कहानी का रंगमंच है जिसके जनक के रूप में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के निदेशक रह चुके प्रोफेसर देवेंद्र राज अंकुर को जाना जाता है आजमगढ़ के कला संस्कृति को समृद्ध करते हुए आरंगम की संयोजक ममता पंडित ने 20 वें आजमगढ़ रंग महोत्सव को कहानी का रंगमंच पर केंद्रित किया है एक तरह से यह आयोजन प्रोफेसर देवेंद्र राज अंकुर के ऊपर केंद्रित कहा जाएगा इसके तहत आगामी 22, 23 ,24 दिसंबर 2025 को रोजाना शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक दो-दो प्रस्तुतियों का मंचन किया जाएगा । कल शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अभिनेताओं द्वारा संतोष चौबे की प्रसिद्ध कहानी गरीब नवाज का मंचन किया जाएगा इसके पहले पूर्व रंग में स्थानीय कलाकारों का प्रदर्शन किया जाएगा दूसरी शाम क्रमश: दो प्रस्तुतिया मन्नू की बेटिया का मंचन किया जाएगा इसके बाद ख्यातिलब्ध फ़िल्म और टेलिविजन अभिनेता और रणकर्मी विजय कुमार द्वारा अभिनीत एकल हास्य नाटक हम बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं का मंचन होगा । तीसरे दिन जनपद के चर्चित रंगकर्मी ममता पंडित और अभिषेक पंडित के द्वारा अभिनीत सुषमा मुनीन्द्र की कहानी पर आधारित "कभी खुद पर तो कभी हालात पर रोना आया के बाद" का मंचन प्रोफेसर देवेंद्र राज अंकुर के निर्देशन में किया जाएगा | 20वें आरंगम की अंतिम प्रस्तुति के रूप में आजमगढ़ की रहने वाली और चक दे इंडिया फ़िल्म से मशहूर हुई रंगकर्मी , अभिनेत्री सीमा आज़मी की एकल प्रस्तुति सारा का मंचन किया जाएगा । इस प्रकार 20 वाॅ आरंगम सम्पन्न किया जाएगा । इन सबकी तैयारी कर रहे ।
अशीष उपाध्याय, नीरज सिंह, अरविंद पांडे आदि बहुत उत्साहित हैं। संस्था के अध्यक्ष डा .सी .के त्यागी ने आज आयोजन स्थल का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिये और सभी आजमगढ़ वासियों को इस नाट्य समारोह में आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा की आयोजन पूर्णत: नि:शुल्क है प्रथम आगत और प्रथम स्वागत के आधार पर बैठने की व्यवस्था है साहित्य कला संस्कृति में रुचि रखने वाले सभी आजमगढ़ वासी इस आयोजन में आमंत्रित है।