संतोष,देवल ब्यूरो,आज़मगढ़ ज़िले के बूढनपुर पावर हाउस पर आज कई दिनों विद्युत कैंप लगा हुआ है कैंप में है बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक बिजली बिल जमा करने की आख़िरी तारीख़ है बिजली के बिलों में काफ़ी छूट दी गई है यहाँ तक कि मूल धन में भी छूट दी गई है यदि आपके पास पूरा पैसा नहीं है तो उसको किस्त मे चुकाने का काम कर सकते हैं इस बात की जानकारी बूढ़नपुर जे ई सुधाकर यादव ने दी उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति दिसंबर माह तक बिजली बिल जमा करता है तो उसे छूट का लाभ मिलेगायदि नही समय से बिजली बिल जमा होती है साथ ही विद्युत बिल के ऊपर ब्याज जोड़कर वसूला जाएगा साथ तय भी उन्होंने बताया कि जिन लोगो के ऊपर बिजली बिल का मुक़दमा दर्ज है वो संपर्क कर सकते हैं उनका मुक़द्दमा भी ख़त्म कर दिया जाएगा इस मौक़े बार आज देखा गया कि की सैकड़ो की संख्या में लोग बिजली बिल जमा करने आए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इस संबंध में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों को निर्देशित किया गया कि समय से अपने बिजली बिल को जमा करें ताकि उनका कनेक्शन को विच्छेदन न किया जा सके