देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले में अवैध कफ सिरप प्रकरण को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। थाना दीदारगंज क्षेत्र में दर्ज मामले में लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नकद इनाम घोषित किया है, जिससे पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।
कफ सिरप से जुड़े गंभीर प्रकरण में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। औषधि निरीक्षक आजमगढ़ सीमा वर्मा की तहरीर पर थाना दीदारगंज में चार दिसम्बर को मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में अभियुक्त विपेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह, निवासी ग्राम जेठहरी, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़, नामजद है। अभियुक्त विपेन्द्र सिंह उर्फ रानू सिंह के खिलाफ आपराधिक इतिहास भी बेहद गंभीर है। उसके विरुद्ध दिनांक दस अक्तूबर 2018 को एचएस नं. 04ए खोला गया है तथा विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आईटी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं।
वर्तमान समय में अभियुक्त फरार चल रहा है। इसी क्रम में 27 दिसम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा थाना दीदारगंज में पंजीकृत उक्त मुकदमे से संबंधित फरार अभियुक्त विपेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर से 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया है।