देवल संवाददाता, आजमगढ़। पैसा जल्दी डबल करने के लालच में इंसान अक्सर फंस जाता है साइबर अपराधियों के जाल में। थाना रौनापार में इंस्टाग्राम पर दिखाए गए ‘पैसा डबल करने’ वाले लिंक पर क्लिक करने के कारण रीतू सिंह के खाते से ₹15,900/- साइबर ठगी के माध्यम से निकाल लिए गए, जिन्हें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुरक्षित वापस कर दिया।
पीड़िता रीतू सिंह, पुत्री अमिर राय, ग्राम अतरसावां, थाना रौनापार का बीते दस मई को इंस्टाग्राम पर रील देखते समय ‘पैसा डबल करने’ वाले लिंक पर क्लिक करने के कारण उनके बैंक खाते से कुल ₹15,900/- साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकल गए। जब उन्हें यह घटना पता चली, तो उन्होंने छह दिसंबर को साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई ।
थाना रौनापार की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्रॉडस्टर के बैंक ऑफ इंडिया खाते में धनराशि को होल्ड कराया। सभी विधिक प्रक्रियाओं के बाद पूरी राशि ₹15,900/- आवेदिका के खाते में सफलतापूर्वक वापस कर दी गई।
पुलिस ने आमजन से अपील कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले पैसा डबल करने, लाइक-शेयर, वर्क फ्रॉम होम जैसे आकर्षक विज्ञापनों में न फँसे, अज्ञात लिंक या QR कोड पर क्लिक न करें, OTP/PIN/बैंक विवरण किसी को साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाना को दें।