देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में रोडवेज बस की टक्कर से युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघई खास गांव निवासी 30 वर्षीय शशिकला चौहान, पुत्री स्वर्गीय वासुदेव चौहान, मंगलवार सुबह करीब आठ बजे अपने भाई 37 वर्षीय बबलू चौहान के साथ दवा लेने के लिए बाइक से जीयनपुर बाजार की ओर जा रही थी। जैसे ही वे बिलरियागंज मार्ग पर जीयनपुर कस्बे के पास पहुंचे, सामने से आ रही रोडवेज बस को देखकर बबलू बाइक खड़ी करने लगा। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
बाइक के गिरते ही शशिकला सड़क पर जा गिरी, तभी रोडवेज बस उसे कुचलते हुए निकल गई। हादसा इतना भयावह था कि शशिकला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई बबलू चौहान को हल्की चोटें आईं। दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बस को रोक लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घायल बबलू का उपचार कराया गया। उधर, युवती की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि शशिकला दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटी थी।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दुर्घटना की जांच की जा रही है।