देवल संवाददाता, अतरौलिया (आजमगढ़)।क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने के उद्देश्य से अतरौलिया पुलिस द्वारा रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि यदि रात के समय कोई भी व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना भी सामाजिक जिम्मेदारी है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष अतरौलिया देवेंद्र नाथ दुबे, चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर अखिलेश सिंह, नीरज मिश्र, विक्रांत ऋषि, श्याम मणि सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। रूट मार्च के दौरान पुलिस बल ने बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और सहयोग का भरोसा दिलाया।