कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के निर्देशों के क्रम में, भारत रत्न *स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सुशासन सप्ताह के* अवसर पर श्रम विभाग, अम्बेडकरनगर द्वारा निर्माणाधीन रिलायंस CVG Bio Gas Plant, ससपना, अकबरपुर, जनपद अम्बेडकरनगर में एक विशेष जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण तथा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सहायक श्रमायुक्त, अम्बेडकरनगर एवं जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट द्वारा उपस्थित श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं एवं कार्यस्थल पर सुरक्षा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में लगभग 100 निर्माण श्रमिकों की सक्रिय उपस्थिति रही, जिनमें से 53 श्रमिकों का पंजीयन कराया गया। यह पंजीयन कैम्प उक्त कार्यस्थल पर सभी श्रमिकों के पंजीयन पूर्ण होने तक चलता रहेगा। उपस्थित श्रमिकों द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित होने की प्रक्रिया को भली-भांति समझा गया।