कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अकबरपुर नगर पालिका परिषद द्वारा विभागीय कर्मचारियों के सर्वसम्मत से मछली मंडी के लिए हाईवे के करीब सांसद सांसद शिरोमणि वर्मा के अस्पताल के समीप सिझोलिया में जमीन चिन्हित किए जाने के बाद वहां के निवासियों ने मछली मंडी बनाए जाने का विरोध किया है ज्ञात हो कि कागज में मछली मंडी बसखारी मार्ग स्थित निबिहवा पोखरा पर इंगित किया गया है जिस पर अकबरपुर नगर पालिका परिषद प्रशासक उप जिलाधिकारी विशाल सारस्वत ने मछली मंडी व्यापारियों को एक हफ्ते का नोटिस देकर के बसखारी मार्ग पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया था लेकिन मछली मंडी के व्यापारियों ने नगर से दूरी होने का हवाला देकर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा से मिलकर शिकायत की थी जिस पर पालिका अध्यक्ष ने मछली मंडी व्यापारियों को आश्वासन दिया था आप लोगों को कहीं नजदीक ही शिफ्ट किया जाएगा उसके बाद पालिका अध्यक्ष ने विभागीय कर्मचारी के सर्व सम्मति सिंझोलिया में मछली मंडी के लिए जमीन को चिन्हित कर लिया है लेकिन वहां के निवासियों ने मछली मंडी खोले जाने का विरोध शुरू कर दिया है कहां है कि यहां पर पार्क बने गंदगी बीमारी से हम लोग दूर रहना चाहते हैं बूढ़े और बच्चों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा जिस पर एक बार फिर पालिका अध्यक्ष और अन्य कर्मचारियों की सर्वसम्मति लिया गया फैसला खटाई में पड़ता दिख रहा है।
अकबरपुर नगर पालिका द्वारा मछली मंडी की जमीन चिन्हित करने के बाद स्थानीय निवासियों द्वारा किया जा रहा है विरोध
दिसंबर 21, 2025
0
Tags