देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मऊ। फतेहपुर मण्डाव मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मामले के आरोपी रॉबिन सिंह के बताए गए स्थानों और उसके घर के आसपास तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध अतिक्रमण के चिन्हांकन नही होने से बुलडोजर की कार्रवाई नही हो पाई । कार्रवाई थाना रामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 133/25 से संबंधित थी। इस मामले में रॉबिन सिंह पुत्र मनोज सिंह,निवासी ग्राम चक्शामारूफ (जलपुरवा),थाना मधुबन,जनपद मऊ,अभियुक्त है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 3(5), 110, 103(1), 117(3), 115(2), 352 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संबंधित स्थानों का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमणों की पहचान की और आवश्यक अभिलेख तैयार किए। इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। थाना मधुबन पुलिस के अनुसार,इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना और क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाना है। अभियान के दौरान थाना मधुबन प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
अतिक्रमण के चिन्हाकन नही होने से बुलडोजर की कार्रवाई नहीं हो पाई जल्द ही कार्रवाई पुरी होगी
दिसंबर 21, 2025
0
Tags