देवल संवाददाता, मऊ। चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व स्तर की प्रतिष्ठित संस्था एमआरसीओजी द्वारा में जनपद की बांझपन तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ एकिका सिंह को सदस्य घोषित किया गया है। यह सम्मान रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्सट्रेटिशियन एंड गॉइनकोलाजिस्ट यूनाईटेड किंगडम लंदन द्वारा प्रदान किया गया है। इस विशिष्ट क्लब में प्रवेश पाने के लिए तीन चरणों से गुजरना पड़ता है। तीनों भागों की कठोर परीक्षा में उत्तीर्ण होना महिला स्वास्थ्य में उन्नत विशेषज्ञता का परिचायक है जिसमें मुख्य ज्ञान और नैदानिक कौशल शामिल है,जिसमें उन्हें बेहतर कैरियर की संभावना एवं विश्व स्तर मान्यता मिलती है। डॉ सिंह को यह विशेष सम्मान प्राप्त होने पर रविवार की सुबह शारदा नारायण हास्पिटल पहुंचकर प्रसिद्व कथावाचक प्रेमभूषण महाराज ने डॉ एकिका सिंह एवं डॉ संजय सिंह को बधाई देने के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर लायन्स क्लब,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन,ओम कोशिश संस्था, मानवाधिकार संगठन सहित अनेक संस्थाओं सहित चिकित्सकों व समाजसेवियों ने इसे जनपद के लिए गौरव का क्षण बताया।