देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय चुनाव में प्रयागराज के पत्रकार सुधांशु शर्मा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। पत्रकारिता जगत में उनकी निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार लेखनी को देखते हुए संगठन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। नियुक्ति के उपरांत आयोजित सम्मान समारोह में सुधांशु शर्मा को माल्यार्पण कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। भारतीय पत्रकार एसोसिएशन की ओर से संयोजक अखिलेश मिश्रा एवं किशन पांडेय ने उन्हें पहचान पत्र व नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सुधांशु शर्मा के नेतृत्व में प्रयागराज में पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और सम्मान को नई मजबूती मिलेगी तथा संगठन और अधिक सशक्त होगा। सम्मान समारोह में संपादक डॉ. पुनीत अरोड़ा, श्रीकांत शाह, अजय गुप्ता, राजेश कुमार यादव, संजीव गुप्ता एवं शशांक प्रजापति सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और सभी ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
.jpeg)