देवल संवाददाता, आजमगढ़ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर बिना नक्शा स्वीकृत कराए हो रहा था निर्माण, 2 दिन पूर्व चस्पा की गई थी नोटिस
आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय के सामने बने एक मकान पर जिले विकास प्राधिकरण की ओर से बुलडोजर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही। बुलडोजर चलने की सूचना मिलते ही आसपास क्षेत्र के लोग जुट गये और मामला चर्चा का विषय बन गया। वही बुलडोजर चलाई जाने के बाद दोनों मकानों के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भी दिया। कलेक्ट्रेट पहुंचे पीड़ितों का कहना है कि एक दिन पूर्व देर रात में नोटिस लगाया गया और आज गिरा दिया गया।
बिना नक्शे के हो रहा था निर्माण
आज़मगढ़ जिले में संगीत महाविद्यालय गेट के सामने संबंधित मकान का निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए जाने का आरोप था। जिसे अवैध निर्माण की श्रेणी में रखा गया। बताया गया कि इस संबंध में 21 दिसंबर को जिले के एडीए द्वारा नोटिस चस्पा की गई थी। लेकिन तय समय सीमा में निर्माण कार्य नहीं रोके जाने पर आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जिस मकान पर कार्रवाई हुई। वह भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बृजेश गौड़ का होना बताया गया। इस मामले में यह भी बताया गया कि बृजेश गौड़ द्वारा महाविद्यालय के निर्माण हेतु जमीन के बदले जमीन का स्थानांतरण किया था। वह अपने जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत रही कि महाविद्यालय गेट के सामने निर्माण होने से उसकी शोभा बिगड़ रही थी। फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सतर्क है। जिला प्रशासन ने जिन दो मकानों को गिरवाया है उनमें बृजेश गौड़ और रामनयन गौड़ का मकान है। हालांकि जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से पूरी तरह से बचता नजर आ रहा है।